लखनऊ के शहीद पथ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लड़के कार की विंडो से बाहर निकलकर हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। हुड़दंग करने का वीडियो पीछे चल रहे एक कार सवार ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर हुड़दंगियों की तलाश कर रही है।
वीडियो मंगलवार रात का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि स्टंट कर रहे युवकों की कार की स्पीड 80 से अधिक है। गाड़ी चला रहा युवक काफी तेज कट मार रहा है। जिससे रास्ते में चल रहे अन्य लोग अपनी गाड़ी किनारे कर लेते हैं। विंडो से बाहर निकले युवक बीच-बीच में दोनों हाथ छोड़कर तेज हंस रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है।
केक काटने के मामले में हो चुकी है कार्रवाई
इसके पहले लखनऊ के मड़ियांव में केक काटने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें 50 से ज्यादा गाड़ियों से सड़क ब्लॉक करके हुड़दंग मचाया गया था। जिसमें पुलिस ने 25 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की थी।
इसके बाद शहीद पर केक काटने के दौरान फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं तीसरा वीडियो कार से निकलकर हुड़दंग मचाने का वायरल हो गया। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।