Breaking News

विधानसभा में उठा प्रॉपर्टी डीलर हत्या का मुद्दा:मुख्य आरोपी पहले भी जेल जा चुका है, 

लखनऊ में प्रापर्टी डीलर अंकित लोधी की हत्या के तीसरे दिन भी पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा सकी है। अब तक सिर्फ एक बाइक बरामद की गई है। वहीं इस हत्याकांड की गूंज शुक्रवार को विधानसभा में सुनाई दी।

रायबरेली की हरचंदपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक राहुल लोधी ने आरोपियों की गिरफ्तारी का मुद्दा विधानसभा में उठाया। उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है। साथ ही सपा के सांसद आरके चौधरी और भाजपा के विधायक विपिन कुमार वर्मा डेविड भी पीड़ित के घर पहुंचे। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में 2 बीघा जमीन को लेकर विवाद हुआ था।

 जानिए क्या हुआ था

लखनऊ में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना बुधवार देर रात काकोरी थाना के बेहटा गांव में हुई। मृतक की पहचान 43 साल अंकित लोधी के रूप में हुई थी। दरअसल, गांव में एक शादी में पहले दो गुटों में विवाद हुआ था।

इसी बात को लेकर कुछ देर बाद प्रापर्टी डीलर अंकित के जीजा ने उसे पान की दुकान पर बुलाया था। यहां दूसरे गुट के बदमाशों ने गाली देते हुए फायर झोंक दिया था। हमलावरों में 4 युवक शामिल थे। फायरिंग में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

यह फोटो मृतक अंकित लोधी की है, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई।
यह फोटो मृतक अंकित लोधी की है, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई।

घटना के बाद गुरुवार दोपहर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नारायणपुर रोड जाम कर दिया था। पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

घटना काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में हुई। देर रात तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। परिवार वाले रोते-बिलखते हुए सड़क पर ही लेट गए थे।
घटना काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में हुई। देर रात तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। परिवार वाले रोते-बिलखते हुए सड़क पर ही लेट गए थे।
घटना वाली सुबह बेहटा गांव के नाराज ग्रामीणों ने दोपहर बाद नारायणपुर रोड जाम कर दिया था।
घटना वाली सुबह बेहटा गांव के नाराज ग्रामीणों ने दोपहर बाद नारायणपुर रोड जाम कर दिया था।

दो बीघा जमीन को लेकर विवाद

पुलिस जांच में सामने आया है कि अंकित लोधी और हत्यारोपी गोलू यादव के बीच दो बीघा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था। जिसको दोनों ने मिलकर खरीदा था। गोलू एक प्रापर्टी के मामले में हुई हत्या में जमानत छूट कर आया है। पुलिस हत्यारोपी गोलू यादव, सुमित कनौजिया, अभिषेक यादव और टऊवा यादव की धरपकड़ के लिए इनके करीबियों से पूछताछ कर रही है।

गोलू दो साल पहले गया था जेल

पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी गोलू दो साल पहले बेहटा गांव में प्रापर्टी डीलर धर्मपाल की हत्या में जेल गया था। आजकल वह जमानत पर है। जमानत पर छूटते ही फिर प्रापर्टी का काम करने लगा। परिजनों ने घटना में अंकित की चचेरी बहन पर भी हत्या में शामिल होने की आशंका जताई है। घटना के बाद से उन लोगों का भी कोई पता नहीं है।

अब जानते हैं पुलिस की कार्रवाई

पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि अंकित के हत्यारोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस टीम आसपास के उनके संभावित ठिकानों के साथ एक्सप्रेस-वे, हाईवे और टोल प्लाजा की सीसी फुटेज खंगाल रही है। हत्या आरोपियों से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

15 लोगों के दर्ज हुए बयान, एक कारोबारी पर नजर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अब तक करीब 15 लोगों के बयान दर्ज किए है, जिनमें से कई संदिग्ध को हिरासत में भी रखा है। शुक्रवार को काकोरी के एक कारोबारी के भी बयान दर्ज किए गए हैं। जिन्हें शहर नहीं छोड़ने की हिदायत दी गई है।

मृतक अंकित के परिजनों से मुलाकात करते भाजपा नेता।
मृतक अंकित के परिजनों से मुलाकात करते भाजपा नेता।

अंकित के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

शुक्रवार को मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से सपा सांसद आरके चौधरी, जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत अंकित के घर गए। उन्होंने अंकित की मां और परिवारीजन को सांत्वना दी। साथ ही मृतक आश्रित परिवार को मुआवजे देने की मांग की। दूसरी तरफ एटा से भाजपा विधायक विपिन कुमार वर्मा डेविड, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लखनऊ श्रीकृष्ण लोधी भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने परिवारीजन को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

About admin

Check Also

लखनऊ में शुक्रवार सुबह सीएम आवास के पास लौरेटो चौराहे पहुंची एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया।

पुलिस ने बेटियों के साथ आत्मदाह करने पहुंची महिला को बचा लिया। लखनऊ में शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *