Breaking News

लखनऊ के ग्रामीण इलाके में ट्रांसफॉर्मर का तेल और कॉपर वायर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने एनकाउंटर किया है।

रंजीत को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। - Dainik Bhaskar
रंजीत को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

लखनऊ के ग्रामीण इलाके में ट्रांसफॉर्मर का तेल और कॉपर वायर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। गुरुवार देर रात पुलिस और आरोपियों की मुठभेड हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गिरोह के सरगना के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मलिहाबाद पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

जवाबी फायरिंग में उसके पैर में लगी गोली

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। मलिहाबाद के सहिलामऊ गांव में गश्त के दौरान गिरोह को पुलिस ने घेर लिया। गिरोह के लोगों की कार गड्ढे में फंस गई, जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक आरोपी ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है।

ट्रांसफॉर्मर का तेल और कॉपर वायर चोरी करने वाले गिरोह का एनकाउंटर।
ट्रांसफॉर्मर का तेल और कॉपर वायर चोरी करने वाले गिरोह का एनकाउंटर।

असलहा के साथ जिंदा कारतूस बरामद

घायल आरोपी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया है। पूछताछ में जानकारी हुई कि बदमाश रंजीत ही इस गैंग का सरगना है। वह काकोरी खालिसपुर का रहने वाला है। काकोरी निवासी शिव यादव उर्फ सोनू और मनोज उर्फ छोटू और मलिहाबाद का विपिन कुमार गौतम इसके साथ चोरी करते थे। इनके पास से कार में कॉपर का भारी मात्रा में सामान और असलहा के साथ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इनके आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

घायल आरोपी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया है।
घायल आरोपी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया है।

दो महीने में 12 चोरी

पुलिस के मुताबिक 17 दिसंबर 2024 को काकोरी के अहमदाबाद कटौली और 28 दिसंबर 2024 को मिर्जागंज और केवलहार में चोरी की थी। इन लोगों ने पिछले दो महीने में 12 ट्रांसफॉर्मर से चोरी करने की बात कबूल की है। जो शाहपुर, ईंटगांव, नरौरा और सैरपुर इलाके में है।

About admin

Check Also

लखनऊ में शुक्रवार सुबह सीएम आवास के पास लौरेटो चौराहे पहुंची एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया।

पुलिस ने बेटियों के साथ आत्मदाह करने पहुंची महिला को बचा लिया। लखनऊ में शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *