
लखनऊ के चिनहट इलाके में बुधवार देर रात प्रॉपर्टी डीलरों में आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने डराने के लिए कई राउंड हवाई फायर कर दिए। पीड़ित किसी तरह वहां जान बचाकर भाग निकला। मौके से पहुंची पुलिस को कई खोखे मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दोनों पक्षों में पैसे को लेकर हुआ विवाद
विकासनगर निवासी प्रापर्टी डीलर पंकज वर्मा बुधवार रात चिनहट के धावा गांव स्थित अपनी गौशाला पर देख रेख के लिए गए थे। इस बीच उनके परिचित बाराबंकी निवासी मुख्तार लेनदेन को लेकर कुछ साथियों के साथ बातचीत करने पहुंचे। दोनों पक्ष आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी दोनों पक्षों में पैसे को लेकर विवाद हो गया।
असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग
आरोप है कि मुख्तार और उनके साथियों ने पंकज वर्मा पर असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की वजह से पंकज अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। वहीं घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक मौके से पहुंचे।
मौके पर पुलिस को मिले खोखे
मौके पर पुलिस को कुछ खोखे भी मिले हैं। इंस्पेक्टर भरत पाठक ने बताया कि पीड़ित पंकज की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी है। दोनों पक्ष एक दूसरे के परिचित हैं और दोनों के बीच प्रॉपर्टी डीलिंग में रुपए की लेनदेन का विवाद चल रहा है।