लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के गांधी वॉर्ड में बुधवार सुबह एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। महिला गांधी वॉर्ड में संविदा कर्मी के पद पर तैनात थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चौक थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश के मुताबिक, मृतक महिला बिट्टन के पति का कहना है कि महिला बीमारी से जूझ रही थी।
दरअसल, बुधवार सुबह KGMU के गांधी वॉर्ड स्थित वॉर्ड नंबर 6 में उसे समय अफरा तफरी मच गई जब चेंजिंग रूम में एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला। महिला आउटसोर्सिंग के तहत वार्ड आया के पद पर तैनात है। बुधवार सुबह शिफ्ट चेंज होने के दौरान पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी ने महिला का शव फंदे से लटकते हुए देखा। इसके बाद उसने KGMU प्रशासन को घटना की जानकारी दी।
KGMU प्रशासन बोला- महिला ने फांसी लगाई
घटना के बाद KGMU के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि मेडिसिन विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत बिट्टन पत्नी बरकत अली का निधन हो गया। उन्हें आज सुबह मेडिसिन वार्ड नंबर 6 में मृत पाया गया। उन्होंने स्वयं को फांसी लगा ली। वे आवास विकास कालोनी लखनऊ की रहने वाली थी। डेडबॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।