Breaking News

मंगलवार को हनुमान जी के नियमित भंडारे का आयोजन किया गया। ए. एल .एस मीडिया प्रभारी रितेश श्रीवास्तव ने बताया की भंडारे मे तहरी,मीठी बूंदी,और शर्बत का वितरण किया गया।

लखनऊ। गोमतीनगर विभूति खण्ड स्थित एडवांस लाइफ सप्पोर्ट एंबुलेंस के मुख्यालय मेड मेडकेयर 365 प्रा० लिमिटेड में मंगलवार को हनुमान जी के नियमित भंडारे का आयोजन किया गया। ए. एल .एस मीडिया प्रभारी रितेश श्रीवास्तव ने बताया की भंडारे मे तहरी,मीठी बूंदी,और शर्बत का वितरण किया गया।

लगभग दो से तीन हजार लोगो ने इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया। जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार
को इस महा आयोजन में पहले भगवान बजरंगबली की विधिवत पूजा अर्चना की गई जिसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

प्रारम्भ से और खबर लिखे जाने तक भंडारे में लोगों का तांता लगा रहा और उत्साह के साथ लोगों नें बढ़ चढ़ कर प्रसाद प्राप्त किया।

प्रसाद वितरण में एडवांस लाइफ सपोर्ट मुख्यालय के सभी कर्मचारियों के अलावा प्रोजेक्ट हेड यू.पी. दीपक खरबंदा, संचालन प्रबंधक अनुराग कपूर, मेंटेनेंस प्रबंधक अनुज सिंह, काल सेंटर प्रबंधक बंसी सोनी, एच आर प्रबंधक अलेक्जेंडर, अनूप कनौजिया, हरि शंकर उपाध्यय और भारी संख्या में भक्त जनों नें अपना सहयोग किया।

About admin

Check Also

लखनऊ के सआदतगंज में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आक्रोशित लोगों ने पथराव करते हुए नारेबाजी की।

लखनऊ के सआदतगंज में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आक्रोशित लोगों ने पथराव करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *