बाइक सवार और चार पहिया वाहन में हुई आमने-सामने की भिड़ंत।
हादसे में पांच लोग हुए घायल ,पांचों को इलाज के लिए जिला अस्पताल किया गया रेफर।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा घायलों को सीएचसी भेजा गया
मिहींपुरवा बहराइच
तहसील मोतीपुर अंतर्गत मोतीपुर से बिछिया जाने वाले सड़क मार्ग पर मोटे बाबा देवस्थान के निकट मोटरसाइकिल व चार पहिया की भिड़ंत हो गई हादसे में 5 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम भरथापुर निवासी झगरू प्रसाद पुत्र बालक राम उम्र 45 वर्ष,प्रेमा देवी पत्नी घनश्याम उम्र 50 वर्षऔर घनश्याम पुत्र रघुराम उम्र 56 वर्ष मोटरसाइकिल से उर्रा के लिए जा रहे थे।
वहीं मोतीपुर से बिछिया की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन से शंभू नाथ पुत्र सुखराम उम्र 42 वर्ष रामप्यारी पत्नी सुखराम उम्र 75 वर्ष बड़खड़िया की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे , और सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई
सूचना पता मौके पर पायलट शरीफ गाजी एंबुलेंस संख्या Up 32 eg 4652 के साथ पहुंचे और तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया गया।