सुजौली थाना क्षेत्र के सरयू नहर पर स्थित सीतारामपुरवा पुल का मामला
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह
मिहीपुरवा बहराइच
तहसील मोतीपुर के सुजौली थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज से निकली सरयू नहर के सीताराम पुरवा पुल पर एक विवाहिता युवती ने नहर के पुल से पानी में कूद गई।
आस पास मौजूद ग्रामीणों ने युवती को बचाने का प्रयास किया लेकिन वो पानी के बहाव के चलते नदी में डूब गई।सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह,उपनिरीक्षक सुरेंद्र बौद्ध के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे
युवती के चप्पल देख कर उसकी पहचान पम्मी पत्नी लव कुश निवासी चफरिया के रूप में की गई है।
युवती के पिता नेमचंद ने बताया युवती की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी।
स्थानीय गोताखोरों के द्वारा युवती की तलाश नहर में की जा रही है।