लखनऊ में हुसैनगंज उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई।
admin
July 21, 2024
Uncategorized, अंतराष्ट्रीय, अन्य, कानपुर, क्राइम, गोरखपुर, फैजाबाद, ब्रेकिंग, मेरठ, राज्य, लखनऊ, लखीमपुर, वाराणसी, सीतापुर
118 Views
लखनऊ में हुसैनगंज उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। इसपर फायर ब्रिगेड की टीम ने फोम डालकर आग पर काबू पाया। बता दें, बिजली विभाग का कस्टमर केयर ऑफिस 1912 भी यहीं पर है।
रविवार सुबह बर्लिंगटन चौराहे के पास हुसैनगंज 33/11 केवी उपकेंद्र में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। पावर हाउस में मौजूद कर्मचारियों ने 20 बाल्टी बालू डालकर आग बूझाने की कोशिश की। लेकिन आग नहीं बुझी।
इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां से 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल किया। वहीं पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
पहले देखें तीन तस्वीर
अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। धू-धू कर जलने लगा।
आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फोम डालकर आग पर काबू पाया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने पर बर्लिंग्टन चौराहे पर अफरातफरी मची रही।