Breaking News

कुछ भ्रष्ट बिजली कर्मियों की वजह से सरकार की छवि हो रही है धूमिल सीमावर्ती क्षेत्र में मिल रही 10 घंटे बिजली। बार बार बिजली कटौती को लेकर क्षेत्र में हाहाकार।

 

रुपईडीहा बहराइच। नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में बिजली की बार बार कटौती व नित्य रोस्टर बदलने को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है। बिजली को लेकर की गई मुख्यमंत्री महोदय की घोषणाएं हवा हवाई सिद्ध हो रही है।

बिजली के जिम्मेदार अधिकारी उपभोक्ताओं के फोन तक नही उठाते। हल्की हवा या बूंदाबांदी पर अधिकारी कह देते हैं कि मेन लाइन फाल्ट हो गयी। रात में नगर पंचायत रुपईडीहा मे कहीं फाल्ट हो जाती है व केबिल जल जाती हैं तो कोई पुरसाहाल नही है। ऐसे में उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं।

उपभोक्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने का मन बना रहे हैं। वर्तमान में सुबह 3 बजे से 6 तक, 9:45 बजे से 12:15 बजे तक यह घोषित रोस्टर है। इसके बाद बार बार बिजली आती जाती रहती है। इस उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हैं। बिजली विभाग की घोषणा के अनुसार नगर पंचायत को 21:30 घंटे बिजली मिलनी चाहिए। परंतु रुपईडीहा नगर पंचायत को कट पिट कर मात्र 10 घंटे बिजली मिल रही है।

एसडीओ बिजली नानपारा राम मनोहर यादव से उनके मोबाइल नंबर 9415093986 पर बात करने की कोशिश की जाती है तो वे उपभोक्ताओं के फोन तक नही उठाते। जबकि मुख्यमंत्री महोदय के आदेश हैं कि अधिकारी तुरंत फोन उठाकर आमजन की समस्या सुनकर समाधान करेंगे।

नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
21/7/2024

About admin

Check Also

अब चायनीज लहसुन की तस्करी चरम पर।

रुपईडीहा बहराइच। नेपाली क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में देसी घी, जड़ीबूटी व चायनीज लाइटर सहित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *