पिक अप बाइक की टक्कर में पांच गम्भीर रूप से घायल
मिहींपुरवा बहराइच मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुडवा पेट्रोल पंप के पास पिक अप बाइक की टक्कर में पिक अप अनियंत्रित होकर सडक पर पलट गयी जिसमें पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी को सीएचसी मोतीपुर लाया गया जहां पर हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर हाईवे पर कुडवा पेट्रोल पंप के पास लखीमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिक अप संख्या UP31AT9844 की मिहींपुरवा की तरफ आ रही बाइक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी और अनियंत्रित होकर पिक अप बीच सडक पर पलट गई घटना में बाइक व पिक सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो
गए मौके पर पहुंचे एसडीएम मिहीपुरवा संजय कुमार ने सभी घायलों को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया घायलों में सिकन्दर पुत्र रमजान निवासी बंजारन टाडा नानपारा तथा जाकिर अली पुत्र शेर बहादुर अकील पुत्र महबूब सलीम पुत्र याकूब कामिनी देवी पत्नी नरेश आदि लोग लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के है प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है घटना के बाद मौके पर मोतीपुर पुलिस मौजूद रही।