Breaking News

5 किलो चरस सहित फिर गिरफ्तार हुई नेपाली महिला।

रुपईडीहा बहराइच। इस इंडो नेपाल बार्डर पर वर्तमान समय में चरस व अफीम की तस्करी तेज हो गयी है। अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गरीब महिलाओं को कैरियर बनाकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में चरस की तस्करी करा रहे हैं। सोमवार की शाम 6:15 बजे नेपाली महिला रेखा बूढ़ा पुत्री दिल बहादुर बूढ़ा निवासिनी गांव सभा काक्री जिला रुकुम की एसएसबी व पुलिस की टीम ने तलाशी ली। उसकी कमर में बंधी 5 किलो चरस बरामद हुई। चरस की कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गयी है।

उक्त जानकारी देते हुए एसएसबी की 42वी वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि रुपईडीहा बीओपी पर इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह, एएसआई सदानन्द कालीता महिला कांस्टेबल सुप्रिया भारती, सुप्रिया जायसवाल, पूजा सिंह व आंचल रागी डॉग हैंडलर तथा थाने के एसआई जितेश कुमार सिंह, हे. का.मुलायम यादव व धीरेंद्र प्रताप सिंह व महिला कांस्टेबल प्रिया पांडेय ने तलाशी के दौरान उक्त महिला के पास 5 किलो चरस बरामद की। स्थानीय थाने में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला को माननीय न्यायालय बहराइच भेज दिया गया।

नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
24/9/2024

About admin

Check Also

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा नाबालिग बालिका के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *