Breaking News

लखनऊ उत्तर प्रदेश नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की टीम के बीच जुबानी जंग अब पुलिस तक पहुंच गई है।

नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की टीम के बीच जुबानी जंग अब पुलिस तक पहुंच गई है। मंत्री शर्मा के ऑफिस ने बताया कि मऊ में सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एफआईआर मंत्री के भाई ने दर्ज कराई है।

दरअसल, योगी सरकार में मंत्री एके शर्मा की टीम और सपा मीडिया सेल शनिवार को आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई।

हुआ यूं कि 4 अक्टूबर को सपा की मीडिया सेल ने एक अखबार की कटिंग शेयर की। इसमें कानपुर की चंद्रयान-3 सड़क की बदहाल स्थिति दिखाई पड़ रही है। कैप्शन में लिखा- कौन सी भ्रष्ट शराब का नशा करके सो रहा मंत्री? उठकर देख अपना निकम्मा और नकारापन।

इस पर मंत्री के ऑफिस ने री-ट्वीट करते हुए लिखा- टोटी चोर जहां-जहां जाते हैं। वहां से टोटी निकालने की वजह से जलभराव हो ही जाता है। इस सड़क पर भी हो न हो ऐसा कुछ कारण हो। देख लो उधर की कोई टोटी खुलकर तुम्हारे घर आई है क्या? हम इसकी जांच अवश्य कराएंगे। टोटी चोर की तरफ उनका इशारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर था।

जवाब में सपा मीडिया सेल ने लिखा- मंत्रीजी डुबकी मारने के लिए कीचड़ काफी होता है। ये यूपी का अवध है। यहां पहले आप होता है, इसके बाद दे दनादन।

चलिए अब सपा मीडिया सेल की पोस्ट और उस पर मंत्री की टीम के जवाब को सिलसिलेवार तरीके से पढ़ते हैं

30 सितंबर को हुई थी बहस की शुरुआत

30 सितंबर को अखिलेश यादव ने वाराणसी में कूड़े के ढेर की तस्वीर शेयर की थी। इसमें कुछ गायें कूड़ा खाते दिख रही थीं। अखिलेश ने लिखा था- ये है देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र का हाल। सड़क को कूड़ा-घर समझने की भूल न की जाए। ये है ‘स्वच्छ भारत’? बनारस क्योटो तो बना नहीं, जो था वो भी रहा नहीं। आशा है इस पोस्ट के प्रकाशित होने के बाद कल तक ये स्थान साफ-सुथरा हो जाएगा। भाजपा सरकार तो काम करती नहीं है, विपक्ष ही उससे काम करवाता है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जनता अपना काम करवाने के लिए विपक्ष के पास आ रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी में कूड़े के ढेर की एक तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था, जिस पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष मक्खी की तरह व्यवहार कर रहे हैं जो गंदगी देखते ही उस पर चिपक जाते हैं। उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कहा कि तकनीकी कारण की वजह से कूड़ा उठाने में कुछ घंटों की देरी हो गई थी।

मंत्री एके शर्मा ने अखिलेश यादव को दिया था जवाब

इसके बाद मंत्री एके शर्मा ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए लिखा- सपा मुखिया और उनकी मीडिया सेल, दोनों मक्खी की तरह व्यवहार कर रहे हैं। गंदगी देखी नहीं कि उससे चिपक गए। वाराणसी में एक कूड़ाघर पर तकनीकी कारण से एक दिन कूड़ा उठाने में कुछ देरी हुई थी। लेकिन, यह भी सच है कि कुछ ही घंटे में उसी दिन कूड़ा उठ भी गया था।

आप (अखिलेश यादव) उस दिन यानी 27 सितंबर की फोटो 30 सितंबर को पोस्ट करके अपनी मानसिक गंदगी दिखा रहे हैं। अगर आपने अपने मुख्यमंत्री काल में इतनी चिंता की होती, तो उस समय ही देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को हाथ में झाड़ू लेकर नहीं उतरना पड़ता काशी की गलियों में। आपकी यह भ्रामक पोस्ट वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के सफाई मित्रों और स्वच्छता के कार्य से जुड़े सभी भाई-बहनों का अपमान है, जो हर रोज हर मौसम में सफाई कार्य में निष्ठापूर्वक लगे रहते हैं।

About admin

Check Also

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा नाबालिग बालिका के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *