लखनऊ क्षेत्र की 400 बसों की ड्यूटी UPSRTC ने महाकुंभ में लगाई है। यह बस श्रद्धालुओं को विभिन्न स्टेशनों से लेकर आवाजाही करेंगी। इसके साथ ही बस डिपो की देखभाल करने के लिए 75 कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है।
18 पॉइंट में की जाएगी बसों की जांच
महाकुंभ मेला मेला 2025 की संचालन व्यवस्था में 41 कार्मिक , 33 तकनीकी कार्मिकों सहित कुल 74 कार्मिकों की तैनाती मेला स्थल प्रयागराज में बने अस्थाई बस स्टेशनों, चेक पोस्टों और अस्थाई कार्यशाला पर लगाए जाएंगे। इसमें कुल 400 लोगो की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही महाकुंभ मेला के बस स्टेशन, शौचालय यूरिनलों की उच्च स्तरीय साफ-सफाई रखने के साथ ही अपने डिपो कार्यशाला और बस स्टेशन से मार्ग पर जाने वाली प्रत्येक बस की उच्च स्तरीय साफ-सफाई कराने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रत्येक बस की 18 पॉइंट में जांच हो जाए। मार्ग पर बसों के खराब होने / ब्रेक डाउन सम्बन्धी कोई समस्या न उत्पन्न होने पाए, डिपो से मार्ग पर जाने वाली बसों के चालक-परिचालक पूर्ण वर्दी (नेम प्लेट एवं जूतों सहित) में ड्यूटी करेंगें, इस दौरान यात्रियों से मधुर व्यवहार करेंगे।
बस स्टेशनों पर रहेगी सुविधा
बस स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाएं दी जाएंगी । इसमें पेयजल वाटर कूलर, अनाउंसमेंट सिस्टम, उचित प्रकाश व्यवस्था, रैन बसेरा में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हो, शिशु देखभाल कक्ष, व्हील चेयर, सीसीटीवी कैमरा क्रिया शील हो, चालक-परिचालक रेस्ट रूम, यात्रियों के बैठने के लिये उचित व्यवस्था हो, महाकुम्भ मेला 2025 हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए, बसों की लघु साफ सफाई की व्यवस्था हो, जिसमें 200 किमी से अधिक चल कर आई प्रत्येक बस की लघु साफ सफाई मानकों के अनुसार कराई जाए।