लखनऊ में पिकअप भवन के सामने पुल पर एक कार में आग लग गई। आग की लपट के साथ धुआं के गुबार को देख लोग सहम गए। दूर से देखने में ऐसा लग रहा था कि मानो चंद कदम आगे ही आगजगी की भीषण घटना हुई है। रास्ते से जो लोग निकल रहे थे वह भी दहशत में नजर आए। कुछ तो गाड़ी रोककर सड़क किनारे ही खड़े हो गए।
कार से धुआं उठता देख ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। रुट में जाम लग गया। आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। जाम की स्थिति भी बन गई।
शार्ट सर्किट से लगी थी आग
घटना शाम 4 बजे के आसपास विभूति-खंड थाना क्षेत्र की है। राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल आग बुझाने के बाद गाड़ी को सड़क से हटा कर थाने भेज दिया गया है।
सिर्फ अगले हिस्से में लगी थी आग
गाड़ी में आग सिर्फ अगले हिस्से में लगी थी। जब तक पूरी गाड़ी चपेट में आती तब तक फायर टीम पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। घटना के दौरान गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही था। गाड़ी वीआईपी पासिंग है।