Breaking News

हरखापुर गांव की युवती की सरयू नहर में डूबने की आशंका

हरखापुर गांव की युवती की सरयू नहर में डूबने की आशंका

मौके पर तहसीलदार मिहींपुरवा तथा मुर्तिहा पुलिस गोताखोरों के साथ मौजूद

 

मिहींपुरवा बहराइच थाना कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम हरखापुर में गांव के पास बह रही सरयू नहर के किनारे ग्रामीणों ने एक जोड़ी चप्पल तथा एक चुनरी पडी देखी जिसपर ग्रामीणों ने किसी के डूबने की आशंका व्यक्त करते हुए गांव में सूचना कराई काफी संख्या में पहुंचे

ग्रामीणों ने कपडा और चुनरी देख पहचान करने लगे सरयू नहर के किनारे पंहुचे प्रहलाद निषाद ने चप्पल और चुनरी अपनी बेटी सुलेखा 17 वर्ष की बताते हुए सरयू नहर में डूबने की आशंका व्यक्त कि ग्राम प्रधान की सुचना पर मौके पर पंहुचे तहसीलदार मिहीपुरवा अम्बिका चौधरी तथा मुर्तिहा पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर युवती को ढूंढने का प्रयास कराया लेकिन नहर में पानी अधिक तथा बहाव तेज होने के कारण अभी तक शव बरामद नही किया जा सका है मौके पर राजस्व विभाग तथा थानाध्यक्ष मुर्तिहा अमितेन्द्र सिंह पुलिस के साथ मौजूद हैं।

About admin

Check Also

अब चायनीज लहसुन की तस्करी चरम पर।

रुपईडीहा बहराइच। नेपाली क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में देसी घी, जड़ीबूटी व चायनीज लाइटर सहित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *