लखनऊ में देर रात शराब पीने के विवाद में एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। गोली चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र की है।
मृत युवक का नाम लालू (20) बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। आरोपी युवक को भी हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।