जानकारी के मुताबिक, SUV कार चलाने वाले व्यक्ति का नाम विनोद मिश्रा है। वह नेशनल मास्टर शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुका है। वह 10 मीटर एयर पिस्टल कंपीटिशन का भी विनर रहा है। सोमवार को दोपहर वह अपनी SUV से वेब मॉल की तरफ जा रहा था। तभी उसकी कार से एक दूसरी वैगन आर कार टच कर गई।
लखनऊ में सरेराह कैब ड्राइवर पर पिस्टल तान दिया।
इसी बात को लेकर विनोद मिश्रा ने आपा खो दिया और कैब ड्राइवर पर खुलेआम पिस्टल तान दी। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई और कई लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि विनोद मिश्रा न सिर्फ पिस्टल तान देता है बल्कि कैब ड्राइवर पर बट से भी हमला करता है।
सरेराह पिस्टल तान देने के आरोपी विनोद मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और कुछ ही देर के बाद आरोपी विनोद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।